घास काटने गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत शव बरामद

खटीमा| जंगल में घास काटने के लिए गए युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया| वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग कर बाघ को भगाकर युवक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हल्दी घेरा निवासी 35 वर्षीय केवल सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह बीते शनिवार को अपने तीन साथियों के साथ सुरई रेंज की कंपार्ट संख्या 47 में घास काटने गया था| इस दौरान बाघ ने हमला किया और घसीटते हुए जंगल के भीतर ले गया| अन्य साथी यह सब देखकर घबरा गए और सूचना वन कर्मियों एवं परिजनों को दी| वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग करके बाघ को भगाया और युवक का क्षत-विक्षत शव को खोज कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता देने की कार्यवाही चल रही है|