अल्मोड़ा- पुलिस ने 5 दोपहिया चालकों के खिलाफ की कार्यवाही……. जानिए कारण

अल्मोड़ा। जिले में नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस ने सख्ती का रुख अपना लिया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है और इसी अभियान के चलते बीते 28 जनवरी 2023 को शनिवार के दिन इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने नगर के माल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन दौड़ाने वाले 5 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की। इस दौरान उन्होंने चालकों से ₹3000 का चालान भी वसूला। बता दें कि जिले के विभिन्न चौकियों की पुलिस अपने- अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है और इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है।