नई दिल्ली:- आज भारत पहुंचेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष……. भारतीय नेताओं से इस विषय पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। आज दिनांक 29 जनवरी 2023 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी भारत आएंगे। बता दें कि वह अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे और उसके बाद विजय चौक पर आयोजित होने वाले “बीटिंग द रिट्रीट” समारोह में भी शामिल होंगे। उनकी यात्रा की घोषणा विदेश मंत्रालय द्वारा कर दी गई है और 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता संभालने के बाद यह किसी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। बता दें कि यहां पहुंचने के बाद कोरोसी भारतीय वार्ताकारों के साथ विभिन्न वैश्विक चुनौतियों पर बातचीत कर सकते है। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष हैं तथा भारत में वह एस जयशंकर से आपसी हित के एवं बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद मंगलवार 30 जनवरी 2023 को वह विश्व मामलों की भारतीय परिषद में एकजुटता, स्थिरता और विज्ञान के माध्यम से समाधान के अपने प्रेसिडेंसी विषय पर एक भाषण भी देंगे। जिसके बाद 31 जनवरी 2023 को वह बेंगलुरु की यात्रा करेंगे और वहां भारतीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे।