
उत्तराखंड राज्य में यूकेपीएससी द्वारा कराए गए कॉन्स्टेबल के पेपर का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। आयोग कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी कर सकता है और जल्द ही पटवारी भर्ती परीक्षा भी करवाने की उम्मीद है। बता दें कि अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा पुलिस कांस्टेबल, पीएससी, आईआरबी और अग्निशमन जवानों के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। मगर पिछले साल आयोग द्वारा कराई गई भर्तियों में घपला सामने आने के बाद सरकार ने इन परीक्षाओं की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को दे दी। अब इन परीक्षाओं की मेरिट सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और आयोग के सचिव गिरधारी रावत द्वारा बताया गया है कि इस प्रक्रिया में 1 हफ्ते का वक्त लग सकता है जिसके बाद मेरिट सूची आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और फिर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन का काम शुरू किया जाएगा। इस आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी कर सकता है। बता दें कि लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार हो चुका है और अब आयोग ने निरस्त हुए पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी है। 12 फरवरी को 563 पदों के लिए राज्य के विभिन्न केंद्रों में यह परीक्षा होगी।


