
उत्तराखंड राज्य वीरों की भूमि है। यहां हर गांव से कोई ना कोई सेना में जवान है। देश की पूरी सेना में सबसे अधिक जवान उत्तराखंड राज्य से हैं और उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के कौसानी निवासी युवा सैन्य अधिकारी मेजर प्रशांत को सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जिसकी घोषणा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा की गई है। इससे उत्तराखंड की जनता में खुशी की लहर है और राष्ट्रपति द्वारा की गई घोषणा के बाद मेजर के गांव में भी खुशी की लहर है। बता दें कि मेजर प्रशांत भट्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कौसानी के शिशु मंदिर से की और कक्षा 5 के बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में उनका चयन हुआ। जिसके बाद उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने प्रशांत का नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में चयन होने पर वही प्रवेश करा दिया। बता दें कि आर्थिक तंगी के बावजूद प्रशांत ने हार नहीं मानी और नवी कक्षा के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए उन्होंने फिर से प्रयास किया जिसके बाद उनका चयन वहां हो गया। 2014 में प्रशांत का चयन भारतीय सेना स्पेशल फोर्स में हो गया और आज उनकी इस उपलब्धि से पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है।


