कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रद्द की पदयात्रा……. जानिए कारण

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कुछ समय पहले पूरे भारत में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई थी जोकि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रोक दी गई है। बता दें कि इसका कारण कांग्रेस के नेताओं ने सुरक्षा में चूक बताई है। उन्होंने सुरक्षा कारणों के चलते यात्रा रोक दी है। कांग्रेसी सांसद ने सुरक्षा इंतजाम को काफी ना बताते हुए कहा कि पुलिस व्यवस्था पूरी तरह धराशायी हो गई है और जिन पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा था वह कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे पैदल चलने पर असहज महसूस कर रहे थे इसी कारण मैंने यात्रा रोक दी है। अन्य दूसरे लोग अभी भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भीड़ को संभालने की व्यवस्था करें ताकि हम यात्रा कर सकें और मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह के खिलाफ जाना मेरे लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा जारी रहेगी हम इसे पूरा करेंगे इसके लिए पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी के काजीगुंड पहुंचने के बाद सभी यात्रा के शेड्यूल के अनुसार दक्षिण कश्मीर में वेसु की ओर बढ़ने लगे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक पाया कि यात्रा में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बनाया गया बाहरी घेरा गायब हो गया था और शुक्रवार को राहुल गांधी ने 11 किलोमीटर पैदल चलना था लेकिन मुश्किल से 500 मीटर चलने के बाद उन्हें रुकना पड़ा।