भूकंप आने पर अपनाएं सुरक्षा के ये उपाय👇

बीते दिनों उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए| धरती के डोलने पर लोग घरों को छोड़कर बाहर निकल आए|


बीते मंगलवार को जो भूकंप आया रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 5.9 थी और इसका केंद्र पिथौरागढ़ से 18 किमी दूर नेपाल में था| भले ही भूकंप के दौरान संभलने का मौका ना मिले लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी भी बरती जाती है तो लोग अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं| इसीलिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा|
हम आपको यहां भूकंप आने से पहले और भूकंप आने के दौरान किस प्रकार सुरक्षित रहें इस बारे में जानकारी देंगे|
छत और नींव के प्लास्टर पर पड़ी दरारों की मरम्मत कराए यदि कोई संरचनात्मक कमी का संकेत हो तो विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए|
भारी वस्तुओं और कांच के बर्तनों को अलमारी के सबसे नीचे तल पर रखें|
सोने और बैठने के स्थान दरवाजे, खिड़की और अलमारी से दूर बनाएं|
अगर आप भूकंप के वक्त बाहर हो तो आपको खुले क्षेत्र में बिल्डिंग, पेड़ों, बिजली की लाइन, टेलीफोन, फ्लाईओवर और पुल से दूर रहना होगा|
आपातकालीन टेलीफोन नंबर को याद रखें| जिसमें डॉक्टर अस्पताल तथा पुलिस आदि आती है| इसके अलावा स्वयं और परिवार के सदस्यों को भूकंप के बारे में जानकारी दें|
जहां पर आप खड़े हैं वहां से न हिलें| बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइनों तथा बिजली, टेलीफोन आदि के तारो आदि से दूर रहना होगा|
किसी खुली जगह पर होने पर अब तक तक वहां रुके जब तक कि भूकंप के झटके ना रुके|
सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है|
अगर आप किसी चलते वाहन में है तो जितनी जल्दी संभव हो सके सुरक्षा के साथ गाड़ी रोके और गाड़ी में रुके रहें| बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली, टेलीफोन आदि के तारों के पास या नीचे रुकने से बचें|
इसके अलावा अगर आप मलबे के नीचे फंसे हो तो माचिस की तीली को न जलाएं, धूल ना उडाएं अथवा हिले डुले नहीं| अपने मुंह को किसी रुमाल, कपड़े से ढकें|
और यदि आप घर के अंदर है तो जमीन पर झुक जाए किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे छुप जाए और तब तक मजबूती से पकड़ कर बैठें रहे जब तक भूकंप के झटके ना रुक जाए| यदि आपके पास कोई मेज ना हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक ले और बिल्डिंग के किसी कोने में छुप कर बैठ जाएं या फिर किसी आंतरिक दरवाजे के लेंटर, किसी कमरे के कोने में किसी मेज अथवा यहां तक कि किसी पलंग के नीचे रुक कर अपने आप को बचा जा सकता हैं| शीशे, खिड़कियों, दरवाजों तथा दीवारों से दूर रहे अथवा ऐसी कोई चीज जो गिर सकती है उससे दूर रहना चाहिए|
भूकंप के शुरू होने पर यदि आप चारपाई पर है तो चारपाई पर ही रहे, अपनी सिर पर किसी तकिए को ढक्कर बचाएं|