
अमेरिका में भी 26 जनवरी 2023 को भारतीय गणतंत्र दिवस मनाया गया। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दें कि गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका का अहम सहयोग है। भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है और आपसी आदान-प्रदान से दोनों देश स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना, सांसद थानेदार और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मिलकर वहां पर गणतंत्र दिवस मनाया और कहा कि भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है जिसे दुनिया वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में देखती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाशिंगटन में इंडिया हाउस में तिरंगा फहराया गया।


