
उत्तराखंड राज्य में स्थित धर्मनगरी हरिद्वार में देश- प्रदेश के श्रद्धालु धार्मिक अवसरों पर आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं। बता दें कि वसंत पंचमी पर हरिद्वार में हरकी पौड़ी और उसके आसपास के घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि इस बार उत्तराखंड राज्य से डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी और आसपास के राज्यों से कम। श्रद्धालु उत्तराखंड में आए थे। हरकी पौड़ी समेत मां मनसा देवी, चंडी देवी, दक्षेश्वर महादेव, माया देवी आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश का लाभ उठाते हुए श्रद्धालु स्नान करने के लिए सुबह ही गंगा घाट में जुटने लगे। श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ हर की पौड़ी ब्रह्मा कुंड पर रही और गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं ने सूर्य आराधना के बाद मंदिरों की परिक्रमा की और पूजन तथा दान दक्षिणा भी दी।


