अल्मोड़ा| अब पहाड़ के मरीजों को जिले में ही कैंसर का इलाज मिलेगा|
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है| यहां कीमोथेरेपी सहित अन्य सुविधाएं भी जल्द ही संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है| कैंसर रोग विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल सिंह के कार्यभार संभालने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिली है| बताते चले कि कैंसर के उपचार के लिए अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कोई व्यवस्था नहीं है| कई बार समय पर उपचार न मिलने से मरीजों की जान पर बन आती है| जानकारी मिली है कि प्रथम चरण में कॉलेज में ओपीडी की सुविधा मिलेगी| इसके बाद जल्द कीमोथेरेपी भी संचालित की जाएगी|
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैंसोड़ा के अनुसार, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में कैंसर रोग विशेषज्ञ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है| 5 नई फैकल्टी की भी तैनाती हुई है| इसका मरीजों को लाभ मिलेगा|