सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु भारत में लॉन्च हुई पहली वैक्सीन

नई दिल्ली। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए भारत में निर्मित पहली वैक्सीन लांच करने की घोषणा की गई है। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने बीते मंगलवार को सवाईकल कैंसर से बचाव के लिए देश में निर्मित ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन सर्वावैक लांच करने की घोषणा की और इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूनावाला और सिरम इंस्टीट्यूट में सरकार व नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश के. सिंह की उपस्थिति में लांच किया गया। इस वैक्सीन का निर्माण सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया है और यह देश में निर्मित पहली वैक्सीन है। बता दें कि वैक्सीन तय समय में ही लॉन्च हो गई है। जानकारी के मुताबिक भारत में हर वर्ष सर्वाइकल कैंसर के लगभग 80000 मामले सामने आते हैं और सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका काफी महत्वपूर्ण है इसके जरिए कैंसर से बचाव हो सकता है तथा केंद्र सरकार अपने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 9 से 14 वर्ष की लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन लगाएगी।