
अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। जिले के अंतर्गत चोरी, ठगी आदि की घटनाएं सामने आ रही हैं और वही नशे की तस्करी भी खूब हो रही है। ऐसे में जिले के मजखाली क्षेत्र में स्थित डाकघर से सेंधमारी की खबर सामने आई है ।ग्रामीण इलाकों में चोरों की सक्रियता अधिक हो रही है। मजखाली स्थित डाकघर में चोरों ने सेंधमारी कर ताला तोड़ा। अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात को डाकघर में धावा बोला और सबसे पहले वे लोग परिसर के अंदर गए जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और इंटरनेट की वायर काट दी तथा डाक घर का ताला तोड़ चोर अंदर दाखिल हुए वहां दीवार काटकर लॉकर को पार कर लिया। जब स्थानीय लोगों ने सुबह देखा तो ताला टूटा हुआ था। इस बात की जानकारी विभागीय कर्मचारियों को दी गई जिसके बाद कर्मचारियों ने डाक घर के अंदर जाकर वहां का जायजा लिया। ऑफिस से दस्तावेजों का लॉकर ही गायब था और सीसीटीवी कैमरे तथा इंटरनेट की वायर भी कटी हुई थी। हालांकि लॉकर रूम में दस्तावेज सुरक्षित है तथा चोरों को नकदी नहीं मिल पाई लेकिन कई दस्तावेज चोरी हो गए हैं और इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल डाकघर विभाग की तरफ से चोरी हुए दस्तावेजों और अन्य सामान का आकलन किया जा रहा है जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
