Uttrakhand- खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन…….. 6 लोग सवार

उत्तराखंड राज्य के चकराता में इन दिनों बर्फबारी हो रही है और ऐसे में बर्फ देखने के लिए आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें 6 लोग सवार थे और उन्हें इस दुर्घटना के दौरान कुछ चोटे भी आई थी जिसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया ले जाया गया। बता दें कि कार तेज रफ्तार से आ रही थी इसलिए अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकलवाया गया और 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यह लोग चकराता में बर्फ देखने के लिए आ रहे थे मगर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और उसमें सवार छह के छह लोग चोटिल हो गए।