Uttrakhand- राज्य में प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ सिस्टम…… नियंत्रण बोर्ड के इस कार्य से मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सिस्टम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बता दें कि पौड़ी जिले के कोटद्वार में जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने पर दो इकाइयों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में फर्नेश फैक्ट्रियां हैं जहां पर लोहे से कचरे को गलाकर इंगट व सरिया बनाया जाता है। वहां पर लोहा गलाने के लिए भट्टियां लगाई गई है जिसका धुआं खुले आसमान में फैलता है और आमजन ने जब इसकी शिकायत की तो पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री संचालकों को निर्देश दिए कि भट्टियों पर लगी चिमनियों में फिल्टर लगाया जाए और इसके लिए फैक्ट्रियों के संचालकों को 31 दिसंबर तक का समय भी दिया गया था मगर आज तक संचालकों ने इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद प्रशासन छापेमारी कर रहा है। बता दें कि इसी को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 ईट भट्टों को सील किया है। नियंत्रण बोर्ड की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में हड़कंप माहौल है।