
देहरादून| राज्य में कृषि विभाग गेहूं की फसल पर पीला रतुआ रोग की रोकथाम के लिए अलर्ट हो गया है| किसानों को रोग से फसल को बचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं|
साथ ही गेहूं की पत्तियां पीली पड़ने पर किसानों को कृषि विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सलाह दी गई है|
बताते चलें कि प्रदेश में अभी तक गेहूं की फसल पर पीला रतुआ रोग लगने की शिकायत नहीं आई है, लेकिन कृषि विभाग ने रोग की रोकथाम के लिए किसानों को अलर्ट कर दिया है|
विभाग का कहना है कि पीला रतुआ के लक्षण दिखाई देने पर किसान पहले क्षेत्र के कृषि विशेषज्ञ से सलाह ले| गेहूं की फसल की पत्तियां पीली पड़ने के अन्य कारण भी हो सकते हैं| जबकि रोग की पुष्टि हो जाने पर प्रोपिकोनाजोल 25-ईसी और टेबुकोनाजोल 250 ईसी अथवा ट्राईटीमीफोन (बेलेटोन 25 एसडब्ल्यूपी) का दवा छिड़काव करें| इसमें एक मिली रसायन को 1 लीटर पानी में मिलाकर मौसम साफ रहने पर छिड़काव करना होगा|
