Uttrakhand-विधायक उमेश काऊ ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद…….. परीक्षाओं को लेकर कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मंत्री एवं विधायकों द्वारा छात्र-छात्राओं से परीक्षाओं को लेकर चर्चा की जा रही है। इसी क्रम में देहरादून के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद किया और कहा कि परीक्षाओं को लेकर वह बेवजह चिंता न ले।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षाओं को लेकर विद्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है, निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता है और जो भी निरंतर मेहनत करेगा उसे जरुर सफलता मिलेगी। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी देहरादून स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए तथा विजेता रहे छात्र-छात्राओं को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चे परीक्षा के दौरान पूरी तैयारी के साथ जाए और कड़ी मेहनत करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करें। यदि बच्चे निरंतर मेहनत करेंगे तो वह जरूर सफलता हासिल करेंगे।