![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में वर्तमान हालात काफी खराब चल रहे हैं और आपदा के कारण लोगों को घर भी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि 24 से 28 जनवरी तक उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम बदलता हुआ नजर आएगा। ऐसे में भूमि कटाव की मार झेल रहे जोशीमठ के लोगों और प्रशासनिक मशीनरी के लिए मौसम बड़ी बाधा बनकर सामने आ सकता है। मौसम विभाग द्वारा चमोली समेत प्रदेश के 7 जिलों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण राज्य में 24 से 28 जनवरी तक मौसम बदला हुआ रहेगा और कई स्थानों में बर्फबारी भी होगी। ऐसे में जोशीमठ के लिए एक और बड़ी बाधा खड़ी हो सकती है। बर्फबारी के कारण नगर के बाजारों समेत अन्य स्थानों पर पड़ी दरारों में पानी घुसने का डर लोगों को सता रहा है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)