अल्मोड़ा:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता…….. 12 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता मिली है। दरअसल पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशा तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में रानीखेत क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने 12 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया है तथा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक वैगनआर कार की तलाशी ली और चेकिंग के दौरान पुलिस को 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई इसके साथ ही पुलिस ने कार चालक गौरव कुवार्बी निवासी बधाण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 90000 रुपए आंकी गई है और इस तस्करी का पर्दाफाश करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन के साथ कांस्टेबल महेंद्र देवड़ी और अशोक गिरी शामिल रहे।