वर्तमान समय में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक लोगों पर हावी होता जा रहा है। उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बरामदे में धूप सेक रही महिला पर बंदर ने हमला कर दिया। जिसके दौरान वह घायल हो गई और इसकी वजह से उपचार में आए खर्च का भुगतान महिला ने वन विभाग से मांगा है। प्रभागीय वन अधिकारी नितीश मणि त्रिपाठी को पत्र भेजकर उपचार में आए खर्च का ब्यौरा दिया गया है। जिसमें करीब पौने दो लाख की भुगतान की मांग की गई है। दरअसल मामला यह है कि इंदिरा नगर निवासी डॉ. विनोद बाला यादव अपने घर के बरामदे में धूप सेक रही थी और उसी दौरान बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। वह खुद को बचाने के लिए भागी लेकिन गिरकर घायल हो गई। उसके बाद पड़ोसियों ने बंदरों को भगाया और वह घर के अंदर जाकर लेट गई लेकिन कुछ घंटों बाद उनके दाएं पैर ने काम करना बंद कर दिया और जब उन्होंने एक्स-रे कराया तो पता चला कि उनका कूल्हा डिसलोकेट हो गया है और पैर में फैक्चर भी हैं इस दौरान वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही और उनकी दवाइयां चलती रही जिसके बाद अब जाकर उन्होंने वन विभाग को अपने इलाज में आए खर्च का बिल भेजा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि उनके उपचार में कुल पौने दो लाख रुपए का खर्च आया है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर