
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में विवाद हो गया और नशे में एक दोस्त ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। यह मामला लक्सर क्षेत्र का है जहां कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघटी गांव निवासी नरेंद्र की दोस्ती गांव के ही धर्मपाल के साथ थी और नरेंद्र अपने दोस्त धर्मपाल के साथ गांव के बाहर गंगा क्षेत्र में शराब पीने गया था।
इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद धर्मपाल ने नरेंद्र पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया। नरेंद्र को लहूलुहान पड़ा हुआ देख क्षेत्र के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हत्यारोपित्त की तलाश की जा रही है।


