
वर्तमान समय में युवाओं को मोबाइल फोन पर गेम की काफी लत लगी हुई है और इसी लत के चलते युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है जहां ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंस कर एमए प्रथम वर्ष के छात्र ने लाखों रुपए गवाएं और उसके बाद जब वह हार गया तो जहरीला पदार्थ खाकर उसने आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने इसे मानसिक तनाव का मामला समझ कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन जब बाद में उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें ऑनलाइन गेम समेत सट्टे के और कुछ लाखों की लेनदारी के मैसेज देखकर वह हैरान हो गए और तब उन्हें युवक की आत्महत्या का पता चला। जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी निवासी इंद्रजीत दुनेजा द्वारा बताया गया कि रुद्रपुर के पंजाबी मार्केट में उनकी कृष्णा डेयरी नाम से दुकान है और उनका 23 वर्षीय पुत्र हर्ष दुनेजा एमबीएस महाविद्यालय में एमए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह दुकान में बैठकर अपने पिता का हाथ भी बटाता था लेकिन बीते बुधवार को परिवार के सभी लोग अपने- अपने कामों में व्यस्त थे उसी दौरान हर्ष ने जहर खा लिया और अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
