मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर भैंसियाछाना में मंगल रावत का हुआ भव्य स्वागत,

अल्मोड़ा| भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में अपने सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है|


इसी क्रम में भैंसियाछाना मंडल की जिम्मेदारी मंगल रावत को बतौर अध्यक्ष दी गई है|
मंगल रावत के मंडल अध्यक्ष बनने पर धौलछीना, जमरानी, बाड़ेछीना, सेराघाट, लिगुणता, मंगलता इत्यादि क्षेत्रों पर भव्य स्वागत किया गया|
स्वागत कार्यक्रम में बसंत बल्लभ भट्ट, भगवान सिंह नेगी, धीरज नेगी, दीवान सिंह, गोपाल मेहरा, पवन चम्याल, रवि नेगी, नंदन सिंह नेगी, मोहित सिंह नेगी, कैलाश चंद्र तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|