
अल्मोड़ा। जिले की चौखुटिया पुलिस ने तीन आरोपितों को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के 9 घंटे बाद पुलिस ने नाबालिक को सकुशल बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार है किया है। दरअसल थाने में बीते बुधवार को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि तीन युवक उसकी 16 वर्षीय पुत्री को भगा कर ले गए हैं। जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया और इसे गंभीरता से लेते हुए चौखुटिया पुलिस ने 9 घंटे के अंतर्गत नाबालिग को बरामद कर लिया। इसके लिए पुलिस ने टीम का गठन किया और नाबालिक को द्वाराहाट के सुरईखेत तिराहे से बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित विशाल चंद्र, आरोपित महेश चंद्र और आरोपित शिवा शंकर उर्फ शंकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 363 और 366ए आईपीसी तथा पाक्सों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दीपक कुमार ,मनोज कुमार, महिला कॉन्स्टेबल रितु रानी शामिल रहें।


