Uttrakhand- जोशीमठ पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएम को लगाया फोन…….. लोगों की शिकायत के बाद दी यह प्रतिक्रिया

उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जोशीमठ में चल रहे हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने होटलों तथा भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात करते हुए कहा कि एनटीपीसी टनल पर चल रही ब्लास्टिंग को पूरी तरह से रुकवाया जाए। कैबिनेट मंत्री के जोशीमठ पहुंचने पर वहां के लोगों ने उनसे शिकायत की। प्रदेश के पर्यटन लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम ,धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री जब जोशीमठ पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि एनटीपीसी टनल में अभी भी लगातार ब्लास्टिंग हो रही हैं और इसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाया तथा एनटीपीसी टनल पर चल रही ब्लास्टिंग को रुकवाने का आवाहन किया और साथ में उन्होंने यह भी बताया कि हर तरह की ब्लास्टिंग रुकवाने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जरूरत से अधिक अधिकारी ना रुके ताकि वहां पर प्रभावितों को रहने के लिए कमरे मिल सके।