
उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग द्वारा मौसम संबंधी बड़ा अपडेट जारी किया गया है। बता दें कि आगामी 4 दिन तक राज्य में मौसम खराब रहने का अनुमान है और बारिश तथा बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। ज्यादातर पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार हैं और आज दिनांक 20 जनवरी 2022 को मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है और 21 तथा 22 जनवरी को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसके अलावा 23 जनवरी को 3000 से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं तथा मसूरी ,चकराता और टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 24 और 25 जनवरी को प्रदेश में बारिश में तेजी आ सकती है। देहरादून में आज शुक्रवार के दिन बादल छाए रह सकते हैं तथा कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज दिनांक 20 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि बीते गुरुवार को केदारनाथ समेत राज्य की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई और इससे ठंड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। केदारनाथ में 2 इंच तक बर्फबारी हुई है और आगे भी बर्फबारी होने के आसार है।


