रामनगर:- 6 महीने की मशक्कत के बाद वन विभाग को मिली सफलता……… पकड़ में आई खूंखार बाघिन

उत्तराखंड राज्य के रामनगर में वन विभाग को आदमखोर बाघिन को पकड़ने में सफलता मिल चुकी है। नेशनल हाईवे 309 पर तीन लोगों को अपना निवाला बनाने वाली बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग पिछले 6 महीने से मशक्कत कर रहा था और अब जाकर वन विभाग को सफलता मिली है। बता दें कि बीते साल 17 जुलाई को नेशनल हाईवे पर मोहान क्षेत्र में मुरादाबाद का बाइक सवार एक युवक बाघिन के हमले में मारा गया और तब घटना को अंजाम देने के दौरान उसकी तस्वीर कैद हुई थी और उसके बाद 13 दिसंबर को पूर्व फौजी तथा 24 दिसंबर को एक युवक को हाईवे पर पनौद क्षेत्र में बाघ ने मार डाला तब कैमरे में एक बाघ और बाघिन की तस्वीर कैद हुई थी और पता चला कि दोनों घटनाओं में एक ही बाघिन शामिल है। जिसके बाद रामनगर वन विभाग बाघिन को पकड़ने की मशक्कत में जुटा हुआ था और अब जाकर विभाग को सफलता मिली है। बता दें कि बीते बुधवार को फॉरेस्ट गार्ड भुवन सती बाघिन के लिए लगाया गया पिंजरा चेक करने के लिए गए तो बाघिन पिंजरे में फंसी मिली।