अल्मोड़ा -: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई स्वाल नदी यात्रा

अल्मोड़ा| दिनांक 18 जनवरी 2023 को ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा द्वारा आयोजित स्वाल नदी यात्रा ,बामनस्वाल त्रिनेत्रेश्वर मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुई|


इस कार्यक्रम में कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक, कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के प्रतिनिधित्व के तौर में नदियों के जल संरक्षण और उन्नयन हेतु लंबी पदयात्रा कर जनसंवाद और जागृति पैदा करने के उद्देश्य से सहभागिता की गई।
वाटर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध डॉ राजेंद्र सिंह (राजस्थान) जिन्होंने 170 देशों में नदियों के जल संरक्षण हेतु अथक प्रयास और संघर्ष से सराहनीय प्रयास किए उनके सानिध्य और डॉ रावत अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी , ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा की महासचिव डॉ वसुधा पर एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं जल संरक्षण प्रेमी, विद्वान जन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवी व समाजसेवी विद्वानों अनुभवी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए| इस स्वाल नदी यात्रा में सहभागिता कर जल को संरक्षण, उन्नयन करना और जल ,जमीन जंगल और पर्यावरण को बचाव करने की उद्देश्य से जागृति पैदा करने का संदेश दिया गया|


सांय कालीन लगभग 5:00 बजे स्वाल कोसी नदी संगम में (चौसली) हनुमान मंदिर पुल के समीप महाआरती का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण कर संकल्प लिया गया की जल संरक्षण नदियों के उत्थान और पुनर्जीवित, संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास कर इस कार्यक्रम को और बड़े रूप में करने का संकल्प लिया गया|