
उत्तराखंड राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा जोशीमठ के प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी गई है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं और शीघ्र ही प्रभावित छात्र- छात्राओं से परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़े इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे और सभी स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स “की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह निर्णय लिया है कि जोशीमठ में प्रभावित छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा के लिए खुद केंद्र चुन सकते हैं और इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। भूमि कटाव के कारण परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए वह अपनी सुविधा को देखते हुए कोई भी परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।


