
उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस दुर्घटना में उन्हें काफी चोट भी आई है। ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार में हादसे के दौरान आग भी लग गई थी और जांच करने के बाद अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और अब जर्मनी के एक्सपर्ट कार में आग लगने के कारणों की जांच करेंगे ।बता दें कि आगामी 19 जनवरी को मर्सिडीज कंपनी के अधिकारी नारसन पुलिस चौकी पर आएंगे और इसकी जानकारी लेंगे। 30 दिसंबर को रुड़की के निकट नारसन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और इस दौरान उन्हें काफी चोट भी आई थी। फाउंडेशन की ओर से विस्तृत रिपोर्ट परिवहन मंत्रालय को दे दी गई हैं और उत्तराखंड परिवहन विभाग की ओर से भी कार का तकनीकी परीक्षण किया गया मगर काफी छानबीन करने के बाद भी कार में आग लगने के कारण पता नहीं चल पाए हैं इसलिए अब इस मामले में जर्मनी के एक्सपर्ट कार की जांच करेंगे।


