नई दिल्ली:- कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों में हुई बढ़ोतरी……. जानिए नए आंकड़े

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। कोरोना के नए मामले बढ़कर 26 हो गए हैं। भारत में कोरोना के एक्सबीबी 1.5 वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं और अमेरिका में भी इस वैरीअंट ने तहलका मचाया हुआ है। बीते सोमवार की रिपोर्ट जारी करते हुए भारतीय सार्स कोविड-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम द्वारा यह जानकारी दी गई है। 11 राज्यों में इस वैरीअंट के मामले मिले हैं जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे शहर भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार देश में 14 मामले बीएफ .7 के भी मिले हैं और चीन में भी यही नया वेरिएंट है जोकि लोगों में भय पैदा कर रहा है। बीते सोमवार को बंगाल में इसके 4 मामले सामने आए हैं और वही महाराष्ट्र में 3 तथा हरियाणा और गुजरात से दो- दो मामले सामने आए हैं।