UKPSC- एसआईटी ने शुरू की जांच…… 2014 पीसीएस परीक्षा पर मंडरा सकता है खतरा

उत्तराखंड राज्य में यूकेपीएससी द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब प्रशासन और सरकार दोनों ही सख्त हो गए हैं और एसआईटी ने आज सोमवार से इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। प्रश्नपत्र खरीदने वाले 35 अभ्यर्थी भी एसआईटी की रडार पर हैं और पूछताछ में कई अन्य चेहरे भी सामने आ सकते हैं। बीते रविवार को एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच रणनीति बना दी गई है। मामले में लैसडोन से भाजपा विधायक महंत दिलीप का कहना है कि राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यालय को हरीद्वार से हटा दिया जाए क्योंकि हरिद्वार में राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यालय के आसपास बिचौलिए व दलाल अपना जाल बिछा कर बैठे हैं। इसके अलावा 2014 की पीसीएस परीक्षा में भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि लेखपाल भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने वाला मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी साल 2014 में हुई उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का सिलेबस बनाने की प्रक्रिया में भी शामिल था। इसलिए साल 2014 में हुई पीसीएस परीक्षा को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसके बाद अब एसआईटी संजीव चतुर्वेदी की पुरानी कुंडली भी खंगालने की तैयारी कर रही है।