
खटीमा| भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर सीएम धामी ने कहा कि आरोपी को उम्र कैद की सजा का प्रावधान नकल विरोधी कानून में होगा| नकल करने वाले बच्चों को 10 साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा|
खटीमा में उत्तरायणी मेले के दौरान सीएम धामी ने यह बात कही|
कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति खटीमा की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक में शामिल सीएम धामी ने कहा कि सरकार परीक्षाओं में गड़बड़ी की गंदगी साफ करने के लिए काम कर रही है| पटवारी परीक्षा लीक का मामला सामने आया तो तत्काल ही परीक्षा निरस्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया| अगले दिन परीक्षा की तारीख थी घोषित की गई| 1 महीने के भीतर ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया|
सीएम धामी ने 87.28 करोड़ की 19 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि टनकपुर सितारगंज हाईवे को फोरलेन बनकर मानसरोवर यात्रा इस मार्ग से शुरू कराई जाएगी|


