Uttarakhand- दिल्ली रवाना हुए सीएम…… उठा सकते है यह कदम

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो चुके है। मुख्यमंत्री बीते रविवार की देर शाम को कुमाऊं दोहरे के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हुए है और आज सोमवार की बैठक में वह केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष उत्तराखंड के जोशीमठ में चल रहे हालातों को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दे सकते है। आज सोमवार को सीएम दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। बता दें कि शनिवार की शाम को चंपावत के दौरे पर पहुंचने के बाद उन्हें बीते रविवार को देहरादून लौटना था लेकिन मौसम को देखते हुए उन्होंने चंपावत में रुकने का निर्णय लिया जिसके बाद देर शाम को रुद्रपुर होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय नेतृत्व को जोशीमठ आपदा को लेकर अवगत करा सकते हैं और इसके अलावा भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा सख्त प्रावधानों के साथ लाए जा रहे नकल रोधी अध्यादेश को लेकर भी मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा कर सकते है।