UKPSC-पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पटवारी लेखपाल के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि इस मामले में पकड़े गए आरोपितो ने अपना जाल हरिद्वार के साथ-साथ देहरादून और पौड़ी के भी कई क्षेत्रों में बिछाया था और यह लोग मोबाइल फोन में पेपर लेकर घूमते थे। जांच के दौरान एसटीएफ को एक अभ्यर्थी के मोबाइल से 87 प्रश्न मिले जिसमें से भर्ती परीक्षा में 35 सवाल पूछे भी गए थे और आरोपी संजीव पूरे पेपर बैंक की की फोटो ही खींचकर लाया था। यही नहीं बल्कि जो नगद पैसे देने में मजबूरी बताते थे उनसे चेक लिए जाते थे और उनके दस्तावेज भी ले लिए जाते थे कि आगे उनकी उपस्थिति रख दी गई हैं। एसटीएफ की गिरफ्त में रुड़की का एक कोचिंग संचालक भी आया है। यह युवाओं को नकल का पाठ पढ़ाता था और उन्हें पेपर भी उपलब्ध कराए जाते थे पांच गिरफ्तारियों के बाद एसटीएफ को इस मामले में 41.5 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं। जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला है कि नकल में ना सिर्फ हरिद्वार बल्कि देहरादून और पौड़ी के अभ्यर्थी भी शामिल थे। यह लोग भी पेपर लेने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक नकल माफिया गांव-गांव मोबाइल फोन में पेपर में आने वाले सवालों को लेकर जाते थे और युवाओं को भर्ती परीक्षा में पास कराने का सब्जबाग दिखाते थे और जब सौदा पक्का हो जाता तो यह लोग अभ्यर्थियों को अपने ठिकाने पर बुलाकर प्लानिंग के साथ सवाल और जवाब रटवा देते। एसटीएफ को आरोपितों से ऐसे तमाम कागज भी बरामद हुए हैं जिन पर भर्ती परीक्षा में आने वाले पेपर के सवाल हाथ से लिखे गए थे। यह पूरा नेटवर्क आरोपी अनुभाग अधिकारी चतुर्वेदी की पत्नी रितु चलाती थी।