Almora -: 18 से शुरू होगी विरासत यात्रा

अल्मोड़ा| ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की ओर से सवाल नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए 18 जनवरी से अल्मोड़ा में विरासत यात्रा शुरू की जा रही है|


ट्रस्ट की सचिव डॉ वसुधा पंत के अनुसार 18 जनवरी को सुबह बमनस्वाल में त्रिनेत्रेश्वर मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा|
दूसरे दिन 19 जनवरी को प्राकृतिक जल स्रोतों के बचाव के उपायों को लेकर बैठक होगी इस दौरान प्रख्यात पर्यावरणविद जल पुरुष राजेंद्र सिंह जल संरक्षण पर व्याख्यान देंगे| शाम 5:00 बजे ख्वाब पुल के पास स्वाल और कोसी नदी के संगम पर महाआरती के बाद यात्रा का समापन होगा|