
देहरादून| पटवारी-लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले के बीच राज्य लोक सेवा आयोग ने दो नई भर्तियां निकाली है, डाटा एंट्री ऑपरेटर और रक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए है|
आयोग द्वारा दो विज्ञापन जारी किए गए हैं| पहला विज्ञापन आयोग कार्यालय में रक्षक के 2 पदों के लिए जारी किया गया|
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार, दूसरी भर्ती आयोग कार्यालय में ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5 पदों के लिए निकाली गई है| दोनों भर्तियों के लिए 2 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|
जनरल ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 176.55 रुपये और एससी, एसटी को 86.55 रुपये, दिव्यांगों को 26.55 शुल्क देना होगा|
