
उत्तराखंड राज्य का हरिद्वार जो कि आपराधिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है वहां आए दिन आपराधिक मामले देखने को मिलते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला फिर से हरिद्वार शहर से सामने आया है जहां जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की राम धाम कॉलोनी में एक पैथोलॉजी लैब संचालक का अपहरण कर पहले तो 70,00000 रूपए फिरौती की मांग की गई और जब परिजन नहीं जुटा पाए तो युवक की हत्या कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है छानबीन के दौरान रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर से पुलिस को कार्तिक का शव बरामद हुआ है। स्वजनों द्वारा बताया गया कि कार्तिक का अपहरण कर ₹7000000 की फिरौती मांगी गई थी इस मामले में कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है और अहम सुराग भी मिले हैं तथा जल्द ही इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कार्तिक एक पैथोलॉजी लैब चलाता था जो कि गुरुवार को घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई मगर कुछ पता न चलने पर शुक्रवार की सुबह परिजन बहादराबाद थाने पहुंच गए और गुमशुदगी दर्ज करा दी जिसके बाद शुक्रवार की शाम को कार्तिक की मां के पास मोबाइल पर एक कॉल आई और उसमें फिरौती की मांग की गई तथा रकम ना देने पर कार्तिक की हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


