
हलद्वानी। उत्तराखंड राज्य के हर क्षेत्र में इन दिनों काफी अधिक संख्या में शराब तस्करी देखी जा रही है और हल्द्वानी में शराब तस्करी के मामले कुछ अधिक मात्रा में सामने आते हैं। मगर हल्द्वानी में कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और साथ में आरोपित की बाइक भी सीज कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस लामाचौड़ चौराहे के पास गश्त पर थी और इसी दौरान पुलिस को देखकर बाइक से आ रहे एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस को व्यक्ति के पास से 286 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई जिसे पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रेशम सिंह गूलरभोज गदरपुर बताया और पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार कर बाइक भी सीज कर दी गई है।


