
रुड़की| पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करवाने का आरोपी रामकुमार महज दसवीं पास है| लक्सर की सेठपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह जब एसटीएफ की टीम पहुंची तो गांव में हलचल मच गया|
घर में काफी जमीन है फिर भी इस काले धंधे में शामिल होने पर गांव के लोग हैरान हैं| गांव के लोग कह रहे हैं कि राजकुमार गांव में बड़ी शालीनता से रहता है| उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह इस तरह का काम भी कर सकता है| आरोपी महज दसवीं पास है| परीक्षा लीक में राजकुमार की भी भूमिका होने को लेकर सभी लोग हैरान है| लोगों का कहना है कि गांव में साधा और शालीन व्यवहार रखने वाले राजकुमार को देखकर यह नहीं लगता था कि वह इस तरह का गोरखधंधा भी कर सकता है| रामकुमार के दोस्तों ने कहा कि उसने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है|
