Uttrakhand:- राज्य में मौसम संबंधी बड़ा अपडेट….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मौसम संबंधी बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि पिछले दो दिनों में उत्तराखंड राज्य के पहाड़ों में चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई और वहीं मैदानी भागों में भी ठंडी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान उत्तरकाशी और केदारनाथ में एक 1एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है तथा देहरादून व टिहरी में भी हल्की बारिश हो सकती है और वहीं दूसरी तरफ 3000 मीटर से अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी हैं। इस दौरान मैदानी जिलों में 14 व 15 तारीख को घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इसी के साथ राज्य में ठंड भी बढ़ सकती है और आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश तथा बर्फबारी की संभावना जताई गई है।