
उत्तराखंड राज्य में जनवरी के पहले सप्ताह से मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है और केदारनाथ में साल की पहली बर्फबारी के साथ ठंड में बढ़ोतरी हो चुकी है और इसके साथ ही निचले हिस्सों में बूंदाबांदी का क्रम भी शुरू हो गया है तथा पूरा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। यहां तक कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है और मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से वर्षा और बर्फबारी हो सकती हैं तथा मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने के कारण कपकपी बढ़ेगी। केदारनाथ में ठंड इस कदर बढ़ चुकी है कि वहां पर पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है और दोपहर बाद निर्माण कार्य भी बंद करने पड़ रहे हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से ठंड से प्रभावित हो रहा है और अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।


