
अल्मोड़ा। नगर में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है और एसएसपी के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है ।इसी दौरान सल्ट पुलिस ने 22.225 किलो गांजे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनका वाहन भी सीज कर दिया है और पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 3.33 लाख रुपए आंकी गई है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सराईखेत रोड कटपतिया तिराहे पर त्रिलोक बिष्ट निवासी भतरौजखान और भूपेंद्र सिंह बिष्ट निवासी भतरौजखान को 22.225 किलो गांजे के साथ पकड़ा। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गांजा तस्करी में प्रयोग होने वाले वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।


