Uttrakhand- फर्जी डिग्री के आधार पर चला रहे थे क्लीनिक…….. एसटीएफ ने गिरफ्तार किए दो चिकित्सक

उत्तराखंड राज्य में बीते 1 माह से एसटीएफ द्वारा राज्य में प्रैक्टिस कर रहे बीएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के संबंध में जांच की जा रही थी और इस दौरान राज्य में कई ऐसे चिकित्सक पाए गए जो कि बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर अपना क्लीनिक चला रहे हैं और लोग ही इन्हे डॉक्टर समझकर इनसे इलाज करवा रहे हैं। ऐसे फर्जी चिकित्सकों द्वारा आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और यह लोग अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे हैं। जांच में कई आयुर्वेदिक डॉक्टरों का फर्जीवाड़ा पाया गया है और जब जांच के बाद डॉक्टरों को चिन्हित कर उनके संबंध में संबंधित चिकित्सा बोर्ड से सूची मांगी गई तो ज्यादातर आयुर्वेदिक चिकित्सकों की डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटका की पाई गई है जो कि पूर्णता फर्जी बनी हुई है जिन्हें बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमरान और इमलाख द्वारा तैयार किया गया है। इसी क्रम में एसटीएफ देहरादून की पहली टीम द्वारा 10 जनवरी 2023 को आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रीतम सिंह एवं मनीष अली को गिरफ्तार किया गया है। इनकी डिग्री फर्जी पाई गई हैं और दोनों चिकित्सकों के द्वारा फर्जी डिग्री के आधार पर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन करके क्रमशः प्रेमनगर और रायपुर में क्लीनिक खोलकर चिकित्सा अभ्यास किया जा रहा था। पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि उनकी डिग्री फर्जी है जो कि उन्हें बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक द्वारा दी गई हैं। फर्जी डिग्री के मामले मे एसटीएफ की जांच जारी है।