Uttrakhand- सचिव ने किया ऐलान……. जोशीमठ में हर परिवार को मिलेगी डेढ़ लाख की अंतरिम सहायता

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में फिलहाल हालात काफी बुरे चल रहे हैं। वहां की जनता बेघर हो रही है और स्थानीय लोग सरकार से लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। लोगों द्वारा मुआवजे की मांग करने पर सरकार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार निर्धारकों का पूरा ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपदा की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि आपदा राहत तक प्रत्येक परिवार को तत्कालिक रुप से डेढ़ लाख रुपए की अंतरिम सहायता दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि के कटाव के कारण जोशीमठ में अभी तक 2 होटल लटक गए हैं उनको ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है क्योंकि यह होटल आसपास के भवनों के लिए खतरा बने हुए हैं और इन होटलों के अलावा किसी का भी भवन नहीं तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जो भी भवन भू धंसाव से प्रभावित है उनका सर्वे किया जा रहा है। असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थापित किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को अंतरिम सहायता के रूप में डेढ़ लाख की धनराशि दी जाएगी जिसमें ₹50000 घर शिफ्ट करने तथा ₹100000 आपदा राहत से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा और जो भी लोग प्रभावित हुए हैं उनको मार्केट दर पर मुआवजा दिया जाएगा।