Uttrakhand- जोशीमठ में अलर्ट मोड पर सेना……. लोगों के विरोध के बीच रोकी गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में इन दिनों जो हालात है उनसे कोई भी अपरिचित नहीं है और जोशीमठ में राहत बचाव कार्यों को तेजी से अंजाम देने के लिए केंद्र सरकार ने सेना को जोशीमठ स्थित हेलीपैड की भूमि का उपयोग करने की अनुमति देने को भी कहा है, मगर जोशीमठ में बीते मंगलवार को जिन दो होटलों का ध्वस्तीकरण होना था उसे लेकर दिनभर जद्दोजहद चलती रहे लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया और मुआवजे की मांग की। लोगों का कहना है कि बिना नोटिस और मुआवजे का आकलन के बिना होटलों को नहीं तोड़ा जा सकता। इसका उन्होंने खूब विरोध किया साथ में मुख्य सचिव ने प्रभावित लोगों की मुश्किलों को देखते हुए किराया और राहत राशि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जोशीमठ का विस्तृत आकलन के बाद ही केंद्र से पैकेज के लिए प्रस्ताव भेजेंगे। जोशीमठ में कुछ भवनों का ध्वस्तीकरण करना है ताकि उनके कारण अन्य भवनों को नुकसान ना हो मगर वहां की जनता इसका विरोध कर रही है और साथ में मुआवजे की मांग भी कर रही है।