
भारत और श्रीलंका के बीच बीते मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हो चुका है जिसमें भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। बता दें कि इस मैच के दौरान भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल और विराट कोहली को मैदान पर भेजा उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 374 रनों का लक्ष्य सामने वाली टीम को दिया इसके जवाब में श्रीलंका केवल 306 रन ही बना पाई और इस मैच को श्रीलंका ने गवा दिया। श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही मगर धीरे-धीरे पाथूम निशंका ने मैदान में जादू दिखाया और श्रीलंका की तरफ से 80 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली और वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 88 जिलों की मदद से 108 रन बनाए मगर उनका शतक भी किसी काम नहीं आया और भारत से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इंडिया की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि शानदार गेंदबाजी भी की गई। उमरान मलिक ने इस मैच में 3 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने दो और मोहम्मद शमी, हार्दिक पांडेय तथा यूज़वेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 83 और शुभ्मन गिल ने 70 रन बनाए और वही विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई।