
जोशीमठ भू- धंसाव के कारण असुरक्षित हुए भवनों को गिराने का कार्य आज से शुरू होगा|
असुरक्षित भवनों को गिराने के निर्देश मुख्य सचिव डॉ आरएस संधु ने दिए हैं| यह काम केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वैज्ञानिकों की देखरेख में लोनिवि की टीम करेगी|
दोनों संस्थानों की टीमें जोशीमठ पहुंच गई है| असुरक्षित भवनों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं|
बताते चलें कि सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया गया इन दोनों होटलों से ही भवनों को ढहाने की शुरुआत की जाएगी| इन होटलों को सबसे अधिक क्षति पहुंची है|
सबसे पहले होटल मनाली इन तोड़ा जाएगा| एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की मौजूदगी में होटल को तोड़ने की कार्रवाई होगी| इस दौरान 60 मजदूरों के साथ दो जेसीबी, एक बड़ी क्रेन और दो टिप्पर ट्रक लगाए गए हैं|
मिल रही जानकारी के अनुसार उन सभी भवनों को सिलसिलेवार गिराया जाएगा जिनमें दरारे आ चुकी है| सबसे पहले असुरक्षित भवन गिराए जाएंगे|
