Uttrakhand- आपदा के कारण औली में होने वाले विंटर गेम्स रद्द

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में आई आपदा के कारण उत्तराखंड सरकार ने विंटर गेम्स को रद्द करने का फैसला लिया है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के औली में 2 फरवरी से विंटर गेम्स प्रस्तावित थे और इसमें कई राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाना था मगर जोशीमठ में आई आपदा के कारण इन्हे रद्द करने का फैसला लिया गया है और अब यह गेम्स रद्द हो चुके हैं। इसके साथ ही बताते चलें कि मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में बिना विलंब किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि प्रभावित स्थानों से जिन स्थानों में लोगों को शिफ्ट किया जाएगा वहां पेयजल और विद्युत की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।