
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर अपने ही माता-पिता ने नाबालिग का विवाह मथुरा ले जाकर जबरन कर दिया। नाबालिक का बाल विवाह किया गया है और जब पीड़िता की शिकायत दर्ज हुई तो जांच के बाद माता-पिता समेत छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम और एक व्यक्ति पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाने में शिकायत डाक के माध्यम से मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता का कहना था कि वह नाबालिग है और उसके माता-पिता ने जबरन उसे मथुरा ले जाकर 24 दिसंबर को कुम्हा मथुरा निवासी धर्मवीर के साथ उसका विवाह कराने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो परिवार वालों ने उसे खूब पीटा। जांच में जब यह मामला सही पाया गया तो पुलिस ने पीड़िता की मां समेत छह लोगों पर बाल विवाह अधिनियम तथा धर्मवीर के विरुद्ध पॉक्सो और बाल विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई है और इस मामले में आगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


