नई दिल्ली:- भारत की अध्यक्षता में कोलकाता में आज से शुरू होगी जी-20 की पहली बैठक

आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को सोमवार के दिन से भारत की अध्यक्षता में इस साल की जी-20 की पहली बैठक शुरू होने जा रही है। यह बैठक बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुरू होगी। बता दें कि जी-20 की बैठक 9 से 11 जनवरी तक होने वाली तीन दिवसीय बैठक है और इस दौरान कई चर्चा सत्र व बैठके आयोजित की जाएंगी जिसमें कई देशों के प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। इस मामले में हुए संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के एक सलाहकार चंचल सरकार ने कहा कि g20 इंडिया के फिनांस ट्रैक के तहत ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनेंशियल इंक्लूजन वर्किंग ग्रुप की देश में पहली बैठक है। कोलकाता में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता भारत द्वारा की जाएगी और जी-20 समूह से जुड़े कई देशों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा जो भी प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे उन्हें बंगाल की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। यह बैठक कोलकाता के न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है और इस बैठक के दौरान वित्तीय प्रणाली के बुनियादी ढांचे में सुधार के तरीकों, उभरती तकनीक के उपयोग के लिए अनुकूल नीतियों को आगे बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।